सीकर : कोरोना स्प्रेडर साबित हो रहा खाटूश्याम मेला, पॉजिटिव आई 19 धर्मशाला संचालकों की रिपोर्ट

By: Ankur Sun, 28 Mar 2021 10:04:48

सीकर : कोरोना स्प्रेडर साबित हो रहा खाटूश्याम मेला, पॉजिटिव आई 19 धर्मशाला संचालकों की रिपोर्ट

कोरोना के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं जिसे देखते हुए सभी आयोजन सतर्कता के साथ किए जा रहे हैं। सीकर में खाटूश्याम मेला भी नियमों के साथ कराया गया जहां जाने वालों को अपनी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव दिखानी थी। लेकिन तमाम उपाय के बाद भी खाटूश्याम मेला कोरोना महामारी स्प्रेडर साबित हो रहा है। मेला समाप्ति के बाद खाटू में धर्मशाला संचालकों की कोरोना जांच कराई गई थी। जिसमें 290 सैंपलों में 19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा जिले में 11 और संक्रमित मिले हैं। शनिवार को सीकर कुल 30 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

खाटू मेले में भले ही प्रशासन ने कोविड जांच रिपोर्ट मंगवाई हो, मॉस्क और सेनिटाइजर अनिवार्य किया गया हो, लेकिन इसके बाद भी इतनी तादाद में कोरोना पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है। जबकि, अभी तो मंदिर प्रशासन और सेवादारों की जांच रिपोर्ट कल तक आएगी। मेले में सीकर ही नहीं राजस्थान के बाहर से भी काफी तादाद में लोग आए हुए थे। ऐसे में वे लोग भी अब लौट चुके हैं। जो भी पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं। उनकी जानकारी तक नहीं है। ऐसे में वे लोग दूसरे लोगों को संक्रमित करेंगे।

पिछले दो दिनों से संक्रमितों की संख्या शून्य आ रही थी। वहीं आज रिपोर्ट जिले के 11 लोग पॉजिटिव निकले। सीकर शहर व पिपराली ब्लॉक में 4-4, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में दो और कूदन ब्लॉक में एक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 9,543 हो गई है। इनमें से 9381 स्वस्थ हो चुके हैं। 1,022 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। फिलहाल एक्टिव केस 61 हैं।

ये भी पढ़े :

# टोंक : पुलिसकर्मियों से भरी बस की बाइक से हुई टक्कर, हादसे में गई एक युवक की जान

# राजस्थान की शांति को तबाह कर रहा कोरोना, लगातार दूसरे दिन मिले 800 से ज्यादा पॉजिटिव

# जयपुर : एक अप्रैल से बदलने जा रहा अस्पतालों के खुलने का समय, सुबह 8 बजे से देखेंगे डॉक्टर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com